मातृ दिवस पर नवसृजन एवं बोलो जिंदगी के तत्वाधान में किया गया स्वास्थ शिविर का आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
पटना, बिहार- रविवार की सुबह मदर्स डे के अवसर पर बोलो जिंदगी वेलफेयर फाउंडेशन व नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में माताओं के लिए एक हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ.कदमकुआं, बुद्धमूर्ति के पास स्थित संस्था नवसृजन के कैंपस में यह हेल्थ कैंप आयोजित हुआ जिसमें लोहानीपुर स्लम एरिया की लगभग 100 महिलाएं शामिल हुईं. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं पीएमसीएच की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना मिश्रा, जिन्हें आयोजकों की तरफ से सम्मानित भी किया गया.मौके पर मौजूद आयोजक बोलो जिंदगी वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक राकेश सिंह सोनू और नवसृजन की सचिव पूजा ऋतुराज ने कहा कि, “स्लम एरिया की महिलाएं अपने स्वास्थ को लेकर बहुत लापरवाही बरतती हैं, जब तक बीमारी बहुत बढ़ ना जाए तब तक डॉक्टर के पास नहीं जाती हैं. तो इन्ही परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमने आज मदर्स डे के अवसर पर खास वैसी ही महिलाओं/माताओं के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन किया.वहीं महिलाओं को जागरूक करने एवं उन्हें निशुल्क चिकित्सा परामर्श देने के लिए उपस्थित हुईं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अर्चना मिश्रा ने कहा कि, “इस सामाजिक आयोजन में स्लम एरिया की माताओं को उनके स्वास्थ के प्रति सजग करना मेरे लिए भी गर्व की बात है, जहां माताओं/बहनों ने अपनी झिझक तोड़कर अपनी समस्या का खुलकर जिक्र किया और हमसे उचित परामर्श व सुझाव हासिल किया.”मौके पर डॉ. अर्चना मिश्रा की तरफ़ से महिलाओं के बीच निशुल्क विटामिन, कैल्शियम एवं आयरन इत्यादि दवाओं का वितरण भी किया गया.डा. अर्चना मिश्रा की मेडिकल टीम में शामिल थें, कुणाल, बंटी एवं सिस्टर जूली.
कार्यक्रम को सफल बनाने में नव सृजन संस्था की सौम्या शंकर एवं महिमा शंकर का विशेष योगदान रहा.

You may have missed