महाराणा प्रताप के बलिदान की गाथाएं आज भी देश में गूंजती है : डॉ० मनीष
चंद्रमोहन चौधरी ।
वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में मनी महाराणा प्रताप जयंती
बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में मंगलवार को भारत के वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय कर्मियों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सीनेट सदस्य डॉ० मनीष रंजन के नेतृव में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। अवसर पर डॉ० मनीष रंजन ने उन्हें याद करते हुए कहा कि देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम के प्रतीक हैं। जिनके मार्गदर्शन से देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती है। महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया रविवार विक्रम संवत 1597 तदनुसार 9 मई 1540 ई० जनवरी 1957 ई० उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। जो भारत के महान शूरवीर सपूतों में एक थे। वीरों के वीर महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया जिनके शौर्य, त्याग और बलिदान की गाथाएं आज भी देश में चारों ओर गूंजती है। जिनका जन्म 9 मई 1540 ई० में राजपूत राज परिवार में हुआ था। जिनके पिता उदय सिंह मेवाड़ा वंश के शासक थे। ज्ञात हो कि शूरवीर महाराणा प्रताप ने मुगलों के अतिक्रमणों के खिलाफ असीमित लड़ाईयां भी लड़ी थी। जहां अकबर को तो उन्होंने 1577, 1578ई० और 1579ई० युद्ध में तीन बार बुरी तरह हराया था। जबकि मौके पर उपस्थित बिक्रमगंज नगर परिषद के भावी सभापति प्रत्याशी विकास उर्फ सरसठ सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप अपने जीवन काल में जंगल में घास की रोटी खाते हुए जमीन पर सोकर रातें गुजारते थें। लेकिन अकबर के सामने कभी हार नहीं मानी। यह भी कहा जाता है कि महाराणा प्रताप अपनी तलवार से दुश्मनों के एक झटके में घोड़े सहित दो टुकड़े कर देते थे। वही जयंती पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके मार्गदर्शक पर चलने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो०-वीर बहादुर सिंह, उमा सिंह, बलवंत सिंह, अनिल सिंह, दिनेश सिंह, सुनील सिंह, दिनेश पाठक अजय सिंह, विवेक सिंह, अरविंद सिंह, सरिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, शशि कुमार, रंजीत कुमार, अजय मिश्र, रामकुमार मिश्रा,अभय कुमार सिंह, रमेश सिंह, विवेक कुमार, मंटू चौधरी, रोहित तिवारी, रवि प्रकाश, परवेज खां, शशि भूषण प्रसाद सहित भाजपा नेता-सुनील सिंह, रमाशंकर सिंह, अजीत सिंह, भीम पांडेय, मुन्ना सिंह, आलोक पासवान, रमाकांत, श्याम बिहारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।