नहर से लूटे गए नोट अब थाने में आ रहे हैं वापस

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। बीते दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद नहर से नोटों के बंडल लूटे जाने के बाद लोग अब उसे वापस करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि सारे नोट सड़े गले अवस्था में है जिसके कारण ये किसी काम के नहीं हैं। लोग कुछ नोटों को इधर-उधर फेंक रहे हैं वहीं कुछ नोटों को थाने के चौकीदार के माध्यम से लोग वापस भी कर रहे हैं। जिसमें भारी मात्रा में दस दस के नोट शामिल हैं। मुरादाबाद नहर से जिन लोगों को नोट के बंडल हाथ लगे थे वे अब उसे रद्दी समझकर मुफस्सिल थाने में वापस कर रहे हैं। लेकिन बड़ी बात है कि अब तक नोटों के बारे में पुलिस के पास किसी भी तरह की जानकारी नहीं है तथा पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज भी कर रही है। नोट कब, किसने और क्यों फेंके यह सवाल अब भी जस के तस बने हुए हैं। हालांकि नोट वापसी के संदर्भ में पूछे जाने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने बताया कि बीते दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खराब नोटों को नहर में फेंक दिया गया था। जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने मुरादाबाद नहर से उन नोटों को बटोरकर अपने अपने घर ले गए। लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये सारे नोट किसी काम के नहीं है तो उन्होंने चौकीदार के माध्यम से थाने में वापस कर दिया है।

You may have missed