बिहार पुलिस एवं 32 वीं वाहिनी एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में 187 बोरा डोडा (लगभग 2529 किलो) किया गया जप्त

अर्जुन केशरी।
गया जिला के बाराचट्टी क्षेत्र अंतर्गत टीले ताड़ से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की गई बरामद। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध रूप से जमा करके रखने के संदर्भ में सूचना प्राप्त होने के पश्चात दिनांक 04/05/2023 को बाराचट्टी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें टीले ताड़ से अज्ञात घरों से 187 बोरा डोडा जिसका वजन लगभग 2529 किलो ग्राम बरामद हुई।यह सफलता जिला पुलिस ,एसएसबी 32 वी एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा संभव हुआ।वहीं एसएसबी कार्यवाहक कमांडेड श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार “ए” सामवाय 32 वीं वाहिनी एसएसबी दीपक कुमार मीना ( उप कमांडेंट) एवं धनगाई पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र टीलेताड़,कदल, बरसुद्दी,छोटकी चापी तथा बड़की चाँपी गांव में सर्च अभियान चलाया गया। आपको बता दें कि बरामद किए गए मादक पदार्थों को विधिवत कार्यवाही कर धनगाई थाना को सुपुर्द कर दिया गया एवं अपराधियों के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है एवं जिला पुलिस के अन्य सहयोगी संस्थाओं के द्वारा नक्सल क्षेत्र में विशिष्ट एवं लोगों को अफीम की खेती को छोड़कर मशरूम,मक्का,लेमन ग्रास एवं अन्य फसलों की खेती हेतु विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लगातार जागरूक किया जा रहा है इसके बावजूद अफीम की खेती करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

You may have missed