कश्मीर राज्यपाल तथाकथित बोल पर छात्र जदयू ने आक्रोश मार्च

धीरज ।

गया । मंगलवार को छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा की अध्यक्षता में छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय के सभी कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों के साथ , पूर्व राज्यपाल जम्मू कश्मीर सतपाल मलिक के द्वारा तथाकथित बातों को लेकर केंद्र की सरकार से जवाब मांगते हुए गया के गांधी मैदान से टावर चौक तक 100 कार्यकर्ताओं के साथ आक्रोश मार्च निकाला साथ ही इस मौके पर कुशवाहा ने कहा की। आखिर क्यों केंद्र की सरकार सत्यपाल मलिककी बातों का जवाब नही दे रही, हमे तो लगता है। की केंद्र की सरकार अपनी सत्ता बचाने के लिए इतनी गन्दी राजनीति पर उतर चुकी है। की उन्हें देश के जवानों की शहादत भी मजाक लगने लगी है। केंद्र सरकार जवाब दे आखिर सेनाओं के साथ ये घिनौना बर्ताव क्यों।जिसके बलबूते हमारा देश और देश का हर एक नागरिक सुरक्षित रहता है उसके साथ खिलवाड़ क्यों। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर किसकी थी , सेना द्वारा 5 प्लेन की मांग पर गृह मंत्रालय ने उस प्रस्ताव को क्यों ठुकरा दिया। केंद्र की सरकार को इसका जवाब देना होगा। ये केंद्र की सरकार निकम्मी हो चुकी है। ये सरकार अपनी सत्ता के लिए धर्म से धर्म को लड़वा रही है। किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है। युवाओं को रोजगार न देकर पकौड़े तलने की सलाह दे रही है। इससे भी पेट नही भरा तो पुलवामा जैसे घिनौने घटना को भी होने दिया। अगर केंद्र की सरकार चाहती तो इस घटना को रोका जा सकता था। प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर जवाब देना पड़ेगा अन्यथा उन्हें अपने पद की गरिमा को बचाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष रौशन कुमार, अमरजीत कुमार , प्रवक्ता अनिल यादव , प्रीति यादव , रौशन , मंजीत , गोरेलाल, सत्यम , सौरभ , रौशन, रवि , चंद्रगुप्त , बिट्टू,मनोज ,सूरज , सोनू , सिमरन , लीजा , दीपक , कुंदन यादव , व अन्य साथी रहे उपस्थित।

You may have missed