बैरिया पंचायत में पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल से निकलने पर मनायी गयी दिवाली
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर —–जिले के पूरनहीया प्रखंड के बैरिया पंचायत में पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल से निकलने पर दिवाली मनाया गया। जिसमें स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अपना धर्मेंद्र सिंह छोटू की अध्यक्षता में पटाखे छोड़े गए। साथ में ग्रामीणों के बीच मिठाई बांटी गई, हमारे पत्रकार टीम से बात करने पर धर्मेंद्र कुमार सिंह छोटू सिंह ने बताया की निर्दोष आनंद मोहन जेल में आजीवन सजा काटे हैं ।त्रेता युग में भगवान राम 14 वर्ष वनवास काटने के बाद जब घर लौटे तो पूरा अयोध्या ने खुशी का माहौल था ।उसी तरह शिवहर जिले में इसके साथ पूरे बिहार में खुशी का माहौल रहा क्योंकि एक निर्दोष आदमी को आजीवन कारावास की सजा समाप्त हो जाने के बावजूद भी जेल में बंद थे उन्होंने नीतीश सरकार और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी को धन्यवाद दिया है ।जिन्होंने आनंद मोहन को जेल से निकालने में काफी मदद किया है इससे शिवहर जिले में खुशी का माहौल है।