नगर विधायक, सांसद गया ने एकात्मका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
धीरज ।
गया। गया के पावन धरती से गया से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली एकात्मता एक्सप्रेस का परिचालन का शुभारंभ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह गया शहर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार एवं सांसद विजय मांझी डीडीयू रेल मंडल के एडीआरएम दिलीप कुमार जिला अध्यक्ष भाजपा प्रेम प्रकाश चिंटू के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर डॉ कुमार ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एवं म रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को गया जी के धरती से कोटि-कोटि आभार गयाजी के महत्व को देखते हुए हजारों यात्री प्रतिदिन भगवान विष्णु यहां दर्शन के आते हैं एवं ज्ञान ज्ञान स्थली बोधगया में हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक आते जाते हैं आज गया से लखनऊ के लिए ट्रेन का परिचालन होने से अपार खुशी है और भारत सरकार के रेल मंत्री से मांग करते हैं गया से उत्तर बिहार के लिए सीधी रेल सेवा जल्द कराने की कृपा करें साथ ही साथ गया से छत्तीसगढ़ जाने वाली ट्रेन दुर्ग जंक्शन एवं कामाख्या को सप्ताह में 2 दिन एवं गरीब रथ को गया से दिल्ली के लिए कम से कम सप्ताह में 2 दिन के लिए एवं गया से शिरडी के लिए साथ ही गया से सीधे बेंगलुरु के लिए एवं गया चेन्नई एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाने की मांग की। आज के कार्यक्रम में सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन सीनियर डी एन 2 सी एस जी लोकेश कुमार सी टी आई रंजीत कुमार स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार स्टेशन निदेशक बच्चा राम आर पी एफ पोस्ट प्रभारी सहित अजय प्रकाश सहित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अजय कुमार तनी युगेश कुमार कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर धीरज रौनीयार, जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी उपेंद्र कुमार गोपाल पासवान सुनील सिन्हा डब्लू राय रंजीत कुमार,अभय सिंह , ऋषि लोहानी,पंकज लोहनी, शंभू यादव, कमल बारिक, रामपुकर सिंह ,सहित सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए हैं।