कर्ज से दबे युवक ने मामा के घर में कि फांसी लगाकर आत्महत्या

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।कर्ज से डूबे होने के कारण युवक ने परेशान होकर किया आत्महत्या एक तरफ जहां लो ईद की खुशियां बांट रहे थे वहीं दूसरी तरफ कर्ज से दबे युवक ने अपने मामा के घर में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया,
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला 30 वर्षीय मोहम्मद फैजान अख्तर के रूप में किया गया है जो बीते कई महीने से शेरघाटी शहर के लोहार टोली मोहल्ला में अपने मामा के यहां रहा था।
वही कर्ज से दबे रहने के कारण उससे उबरने के लिए लगातार व प्रयास कर रहा था, लेकिन कर्ज चुकता नहीं होने से परेशान युवक ने आखिरकार शनिवार के देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
उक्त घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही माने तो लोग जहां ईद की खुशियां बांट रहे थे वही उस घर में मातम सा पसर गया और लोग ईद की खुशी के जगह पर मत मनाना शुरू कर दिए घटना के बाद परिजनों ने शेरघाटी थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाया है।इधर थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed