बिजली कड़क व तेज हवा के झोंकों के साथ औरंगाबाद में हुई बारिश
विश्वनाथ आनंद ।
बारिश होने से उमस भरी गर्मी से औरंगाबादवासियों को मिली राहत ।
औरंगाबाद (मगध बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में संध्या लगभग 7:00 बजे अचानक कड़ाके की बिजली व तेज हवा के झोंके के साथ बारिश हुई . जिससे उमस भरी गर्मी से औरंगाबाद वासियों को काफी राहत मिली . वही कई स्थानों एवं सड़कों पर तेज हवा के झोंके के कारण पेड़ की टहनियां टूट कर सड़कों पर बिखरा हुआ देखा गया . जिससे वाहन चालको को काफी मशक्कत झेलना पड़ा . हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से सड़क पर गिरी हुई पेड़ की टहनियों को हटा लिया गया . औरंगाबाद वासियों एवं ग्रामीणों की बात सच मानी जाए तो कहना है कि औरंगाबाद में कड़ाके की धूप और पूर्वी हवा के झोंके के कारण तापमान में काफी तेजी था . लोगों को घर से निकलना दुश्वार हो गया था . लेकिन गुरुवार की संध्या लगभग 7:00 बजे कड़ाके की बिजली एवं तेज हवा के झोंके के साथ बारिश होने से औरंगाबाद वासियों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है . पीएचइडी क्लब रोड निवासी शिव्या आनंद की बात सच मानी जाए तो कहना है कि बारिश होने के पूर्व बिजली गुल हो गई थी . जिससे पूरा शहर अंधेरे के चपेट में हो गया था . लेकिन वर्षा की समाप्ति होते ही बिजली आ गई थी . उन्होंने आगे कहा कि तेज हवा के झोंके के कारण आम के पेड़ में लगे टिकोरा टूटकर धरती पर आ गिरा. जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा . वही रंजू सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि तेज हवा के झोंके एवं वर्षा होने से औरंगाबाद वासियों को काफी राहत मिली है .वही दूसरी तरफ वर्षा होने से तापमान में काफी गिरावट हुआ .