नीतीश सरकार की कब्र खोदने का राजनीतिक केंद्र बनेगा सासाराम -अश्वनी चौबे

दिवाकर तिवारी ।

परिसदन भवन में केंद्रीय मंत्री ने प्रेस वार्ता कर बिहार सरकार पर साधा निशाना.

रोहतास। आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रोहतास जिले के भ्रमण पर आए केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़े करते हुए नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शराब माफिया को पनाह देने वाली है। ऐसे में इस सरकार के रहते शराबबंदी कानून कभी भी सफल नहीं हो सकती। जिला मुख्यालय सासाराम स्थित परिसदन भवन में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अश्वनी चौबे ने कहा कि तमाम शराब माफिया आज सरकार में बने हुए हैं तथा गली-गली में शराब बेचा तथा पिया जा रहा हैं। ऐसे में सिर्फ दिखावे के लिए बिहार में शराबबंदी लागू है तथा सीएम के संवेदनहीनता के कारण हीं लोग शराब पीकर मर रहे हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के दबाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पीकर मरने वालों को मुआवजा देने की घोषणा तो किया लेकिन उसमें भी शर्त लगा कर उन्होंने अपने नियत का परिचय दे दिया हैं। वहीं सासाराम में हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 02 अप्रैल को सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को षडयंत्रपूर्वक बाधित करने के लिए आपराधिक कृत्य को दंगा बतलाकर कार्यक्रम को रोका गया।
30 मार्च को रामनवमी की शोभायात्रा बिना कोई बाधा के संपन्न हुई। लेकिन 31 मार्च को अपराधियों द्वारा की तोडफ़ोड़ व लूटपाट की घटना को दंगा का स्वरूप बतलाकर प्रशासनिक षडयंत्र किया गया तथा अपराधियों पर कार्रवाई की जगह भाजपा कार्यकर्ताओं को हीं चिन्हित कर उन्हें झूठे केस में उन्हें फंसाया जा रहा है। हमारे स्थानीय पूर्व विधायक का नाम भी प्रशासन द्वारा घसीटा जा रहा है। जिसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से अहिंसक आंदोलन चलाकर भाजपा संगठन जवाब देगी। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की कब्र खुदने का सासाराम हीं राजनीतिक केन्द्र बनेगा। शराब एवं खनन माफियाओं को संरक्षण देकर सरकार अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने की बात करती है जबकि यहां महिलाओं की सुरक्षा भी पूरी तरह खतरे में है। यहां तक की महिला अधिकारी व पुलिसकर्मियों को घेरकर पीटा जा रहा है। जो पूरी तरह जंगलराज 2 का प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि उन्हीं के साथी कहा करते थे की नीतीश कुमार के पेट में दांत है उसी दांत से ये अपने विरोधियों को काटने का काम करते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, जिला प्रवक्ता इंजीनियर पुलकित सिंह, श्रीमन नारायण तिवारी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपेंद्र ओझा, संतोष शर्मा, मनीष पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे।

You may have missed