जनता दल यूनाइटेड गया के लिये कुल 51 सदस्यों की टीम गठित की गई

1532e565-383e-435a-89f0-84a776c5b131

मनोज कुमार ।

गया जिले के नगमतिया रोड स्थित जदयू प्रधान कार्यालय मैं जनता दल यूनाइटेड गया के जिलाध्यक्ष व पूर्व टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने मीडिया के समक्ष नवगठित गया जिला पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी , जिला उपाध्यक्ष महासचिव , सचिव ,कोषाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता ,मीडिया प्रभारी एवं आमंत्रित सदस्यों की सूची जारी किया गया है । जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने बताया कि कुल 51 सदस्यों की टीम गठित की गई है । जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिए 47 महासचिव पद के लिए 50 सचिव पद के लिए कोषा अध्यक्ष पद के लिए एक जिला प्रवक्ता के लिए एक मीडिया प्रभारी पद के लिए एक एवं 28 आमंत्रित सदस्यों को जोड़ा गया है। इसमें हरेक बर्ग के साथियों को जोड़ा गया है ताकि सबका साथ सबका विकास हो सके । उन्होंने बताया कि युवाओं के साथ तकरीबन 50 से 60 परसेंट नए चेहरे इस बार जोड़ा गया है । उन्होंने नवगठित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नए टीम जिले में नए मुकाम हासिल करेगी और जदयू के नीतियों को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।