डिजिटल लेन-देन में सतर्कता व सावधानियों के बारे में जानकारी दी जीवीका समूह द्वारा
धीरज ।
गया। आदर्श जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, बोधगया द्वारा डिजिटल प्रमोशन शिविर का आयोजन स्तरीय संघ इलारा पंचायत में किया गया है।शिविर में 48 स्वयं सहायता समूह की लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया है।
क्षेत्रीय समन्वयक ज्ञानेंद्र राकेश ने समूह की महिलाओं को डिजिटल लेन-देन में सतर्कता व सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई है।शिविर में मुद्रा लोन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, के बारे में सभी जीविका समूह की दीदी को बताया गया है।
जीविका जिला कार्यालय, गया से प्रबंधक सूक्ष्म वित्त ब्रजेश कुमार द्वारा बीमा, जन धन योजना में बचत खाते खुलवाना व बैंक से सुरक्षित लेन देन की जानकारी बिस्तार पूर्वक दी गई है । इस कार्यक्रम में जिला हेल्प डेस्क माइक्रो फाइनेंस नोडल अमरेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक नीरा कुमारी, कुसुम कुमारी,पंकज कुमार, लेखापाल आनंद कुमार, बीसी सखी ,ग्राम संगठन लेखापाल,जीविका मित्र, क्षेत्रीय समन्वयक आदि मौजूद थे|