कला ज्योति संस्कारशाला द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर का का हुआ समापन

धीरज ।

गया। सांस्कृतिक संस्था ,”कला ज्योति संस्कारशाला ” द्वारा आयोजित 2022_ 23 का45 दिनों का ग्रीष्मकालीन नाट्य, नृत्य ,चित्रकला ,हस्तकला प्रशिक्षण शिविर का साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।इस समापन समारोह में लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी सुमेश कुमार व मगध प्रमंडल के उपनिदेशक सूचना जनसंपर्क दीपक चन्द्र देव मुख्य अतिथि के में उपस्थित हुए हैं। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दीपक चंद्र देव उपनिदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग मगध प्रमंडल ने कहा की बच्चों का भविष्य रचना शीलता से बनता है। रचनासिलता के लिए रंगमंच सबसे उपयुक्त है।बच्चों के बीच भरतमुनि जैसे मनीषी का जिक्र करना ,उनके बताए नौ रसों पर कार्य करना, अपने आप में एक सामग्र साहित्य है। जो व्यक्तित्व का निर्माण करता है। सुमेश कुमार डिप्टी सेक्रेटरी लोकसभा भारत सरकार ने कहा की हम 30 वर्ष बाद किसी विद्यालय में कदम रखे हैं विद्या के इस मंदिर में बच्चों की रचनात्मक प्रशिक्षक शंभू सुमन जी के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण देकर भविष्य के भारत का निर्माण अपने आप में अद्भुत कार्य है।इस कार्य का जितना भी प्रशंसा किया जाए वह कम है। आने वाले दिनों में होने वाले कार्यशाला में सबसे मेघावी एक छात्र को प्रति माह ₹500 का स्कॉलरशिप मैं व्यक्तिगत रूप से दूंगा ।साथी विद्यालय परिवार के सहयोग व पुराने प्रशिक्षणार्थी के सम्मिलित समन्वय को भी काफी सराहा ।इस अवसर पर जाने-माने वरिष्ठ रंगकर्मी श्री एस न गुर्जर जी ने कहा इस सब हम सबको सम्मान दिलाने वाले को मैं सम्मानित करता हूं । शम्भू सुमन जी का यह प्रयास को हम सराहते हैं, और आने वाले दिनों में इनका इसी तरह से क्रम जारी रखने के लिए हमलोग बार-बार इन से निवेदन करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार जी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया एवम बार-बार इस तरह के कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है। शम्भू सुमन ने सुमेशकुमार डिप्टी सेक्रेटरी लोकसभा को बुध भगवान का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।उपनिदेशक दीपक चंद्र देव जी को भी भगवान बुद्ध का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है।इस अवसर पर जाने-माने रंग निदेशक एसएन गुर्जर , शंभू प्रसाद सुमन ,रोशनी कुमारी ,पूजा कुमारी ,शिल्पी कुमारी ,सपना कुमारी, अंजली कुमारी ,कोमल कुमारी, चांदनी कुमारी, विवेकआनंद,अंशु कुमारी, खुशी कुमारी । धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार शिक्षक विराजमोहिनी कन्या मध्य विद्यालय ने किया है।

You may have missed