सदाकत आश्रम में कांग्रेस सेवा दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का किया उद्घाटन
विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार) – कांग्रेस सेवा दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यक्रम आयोजित कर किया. इस दौरान बिहार प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए सेवा दल के स्वयंसेवक आगामी तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान नव मनोनित बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक बने डॉक्टर संजय कुमार को शपथ ग्रहण कराया गया. इस मौके पर पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवा दल पार्टी की एक महत्वपूर्ण इकाई है। जिसके पहले अध्यक्ष पंडित जवाहरलाल नेहरु थे. जिस प्रकार अनुशासित तरीके से सेवा दल के सिपाही हर विपरीत परिस्थितियों में पार्टी के लिए खड़े रहते हैं .ये काबिले तारीफ है. उन्होंने सेवा दल को विश्वास दिलाया कि पार्टी के अंदर उनकी हर प्रकार की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इस दौरान सेवा दल के बिहार प्रदेश प्रभारी अफरोज खान ने कहा कि जब सेवा दल मजबूत होगा तभी ही कांग्रेस पार्टी भी मजबूत होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवा दल बिहार प्रदेश के मुख्य संगठक डॉ संजय कुमार ने कहा पूरे प्रदेश में जिला से लेकर प्रखंड और फिर एक एक बूथ तक कांग्रेस सेवा दल के प्रशिक्षित कार्यकर्ता पार्टी के लिए प्रतिबद्धता के साथ खड़े रहेंगे। ऐसा संगठन पूरे प्रदेश में खड़ा होगा. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक, पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के सदस्य डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव, सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह, संतोष श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार, पूर्व विधायक प्रमोद सिंह, आनंद माधव, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, अंबुज किशोर झा , ब्रजेश पांडे, ब्रजेश मुनन, आदि प्रमुख नेता मौजूद थे .वहीं मंच का संचालन विपिन झा और धन्यवाद ज्ञापन श्री नारायण सिंह ने किया.