चापाकाल खराब होने के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या पर कार्रवाई का निर्देश

efe0a621-b7e6-4a4d-976f-26093ff8be6d

मनोज कुमार ।

गया, गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत लखैपुर के पथरा अनुसूhचित टोला में चापाकाल खराब होने के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या की सूचना आज पूर्वाहन में प्राप्त होते ही जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बीडीओ मोहनपुर को मामले की जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
निर्देश के आलोक में बीडीओ मोहनपुर द्वारा बताया गया की उक्त पंचायत में कुल 3 चापाकाल है, जिसमे से 2 चापाकाल की मरम्मती करवा दी गई है तथा शेष 1 चापाकाल मरम्मत योग्य नहीं है। साथ ही पथरा पंचायत में निजी 4 चापाकाल का भी जायजा लिया गया और सुचारू रूप में पाया गया। वर्तमान में वहां का जल स्तर लगभग 23 फीट है एवं पानी की कोई समस्या नहीं है।