आठ अवैध हथियार के साथ छह अपराधी गिरफ्तार, 25 जिंदा कारतूस भी बरामद

अजय कुमार सिंह ।

सुपौल –त्रिवेणीगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ विपिन कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के शिवनगर वार्ड नंबर 9 में छापेमारी कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले छह अपराधकर्मी को सात देशी मास्केट और एक देशी कट्टा के साथ ही 25 जिंदा कारतूस सहित छह मोबाइल सेट, पांच हजार चार सौ साठ रुपया नगद बरामद के साथ ही तीन मोटरसाइकिल जब्त किया है। त्रिवेणीगंज थाने में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसडीपीओ विपिन कुमार ने जानकारी देते हुएे कहा कि गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु भ्रमणशील है तथा लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर गांव में ठहरने वाले है। सूचना के उपरांत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर वार्ड नंबर 9 स्थित उपेन्द्र सरदार के फूस के बने बैठका में छापेमारी की गई। छापेमारी में अपराध करने की योजना बनाने हेतु एकत्रित हुए अपराध कर्मी मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड नंबर 12 निवासी बलवंत सरदार, वही गरहा रामपुर निवासी शंभू साह और सुशील कुमार और इसी गांव के दिनेश राज उर्फ दानिश कुमार जबकि जीतपुर वार्ड नंबर 2 निवासी गौतम कुमार और रोहित कुमार को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में इन लोगों के पास से सात देशी मास्केट, एक देशी कट्टा सहित कुल आठ अवैध हथियार, 25 जिंदा कारतूस, सिम सहित छह मोबाइल सेट एवं नगद पांच हजार चार सौ साठ रुपए जबकि तीन मोटसाइकिल जब्त किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अपराधकर्मी बलवंत सरदार, शंभु साह, सुशील कुमार ने बिगत 27 मार्च को छातापुर पेट्रोल पंप स्थित मोटरसाइकिल पाटर्स दुकान में हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की एवं इनकी निशानदेही पर मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी स्थित भतनी बाजार स्थित दुकान से चोरी का माल बरामद हुआ है। साथ ही इस मामले में भतनी निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम में छातापुर थानाध्यक्ष राम एकबाल पासवान, पुअनि रमाशंकर, सअनि प्रकाश पासवान, पुअनि रंजीत पासवान, पुअनि आजाद लाल मंडल सहित जिला आसूचना इकाई की टीम से जुड़े बल मौजूद थे।

You may have missed