जय भारत सत्याग्रह की सफलता को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र के महादेव नगर स्थित प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को प्रखण्ड अध्यक्ष रामरतन गिरी की अध्यक्षता में जय भारत सत्याग्रह की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की।इस दौरान रजौली उत्तरी जिला परिषद सदस्य सह रजौली विधानसभा प्रभारी इंद्रदेव राम मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 के 13 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार में चुनावी भाषण दियें,16 अप्रैल को बीजेपी विधायक पुरनेश मोदी ने गुजरात के सूरत में शिकायत दर्ज कराई,वर्ष 2022 के 7 मार्च को शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत पर गुजरात उच्च न्यायालय से रोक लगाने की मांग की,वर्ष 2023 के 7 फ़रवरी को राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी और पीएम मोदी के रिश्तों पर सवाल उठाते हुए भाषण दिया,16 फ़रवरी को शिकायतकर्ता ने उच्च न्यायालय में रहने के अपने अनुरोध वापस के लिया,27 फरवरी को निचली अदालत में सुनवाई फिर से शुरू हुई,23 मार्च को ट्रायल कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया और अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई एवं 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय में 24 घंटे के भीतर राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी।साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र के निरंकुश सत्ता के काले कारनामों को आम जनता के बीच लाने का निर्णय लिया गया।उन्होंने केन्द्र सरकार से सवाल उठाया कि क्या अडानी के शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ या 3 बिलियन डॉलर है,अगर है तो किसका है। प्रधानमंत्री मोदी का अडानी से क्या संबंध है।संसद में राहुल गांधी का भाषण को रिकॉर्ड से क्यों हटाया गया।लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी द्वारा तीन बार आवेदन देकर निवेदन के बावजूद बोलने का अवसर क्यों नहीं दिया गया।प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि उक्त मुद्दों को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से जय भारत सत्याग्रह के साथ-साथ विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर हर व्यक्ति को जानकारी देने का निर्णय लिया गया है।इस दौरान प्रखण्ड उपाध्यक्ष नरेश राम,नरेश राम,अब्दुल रऊफ,मोहम्मद रफीक अंसारी,कारु राम,सतेंद्र राम,टूटू राय,अशोक कुमार,महेश दास,राजा राम सिंह के अलावे दर्जनों कांग्रेसी नेताएं मौजूद रहे।