फसल अवशेष प्रबंधन हेतु ग्राम व पंचायत स्तर पर चलाएं वृहद अभियान- डीएम

दिवाकर तिवारी ।

जिलास्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन, किसानों की आय एवं कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर दिया गया जोर

सासाराम। शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपस हॉल में सोमवार को जिला कृषि विभाग की ओर से रबी महाभियान के तहत जिला स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का जिलाधिकारी उदिता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया और उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए। डीएम ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है और कृषि विकास से ही देश का समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में नई तकनीक, उन्नत बीज, उर्वरक आदि का इस्तेमाल एवं फसलों की अच्छे से देखभाल कर उत्पादकता को बढ़ाया जा रहा है। जिसके लिए किसानों को जागरुक होना अति आवश्यक है। कृषि विभाग की नवीनतम तकनीकों को पंचायत व गाँव स्तर पर जितना अधिक फैलाया जाएगा, उससे किसानों के उत्पादन एवं आय में बढ़ोतरी होगी। कृषि उत्पादों को आसान व अच्छी कीमत में बिक्री हो सके इसके लिए भी उत्पादों का खाद्य प्रसंस्करण ईकाई की ओर अग्रसर होना आवश्यक है ताकि हम अपने उत्पादों की अच्छी कीमत प्राप्त कर सकें।

साथ हीं उन्होंने उपस्थित प्रसार कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति के लिए लघु एवं सीमान्त किसानों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए ताकि धान अधिप्राप्ति से छोटे किसान ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो और फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु सभी पंचायत व ग्राम स्तर पर वृहद अभियान चलाकर फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
कार्यक्रम में मौजूद अपर निदेशक (शष्य) – सह निदेशक, बामेती, पटना के धनंजय पति त्रिपाठी ने रबी योजनाओं के लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने तथा जिले के लक्ष्य अनुसार सभी कार्य को ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया। जबकि जिला कृषि पदाधिकारी राम कुमार द्वारा पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से रबी योजनाओं के लक्ष्य से सम्बंधित प्रखंडवार जानकारी प्रस्तुत करते हुए ऑन लाईन माध्यम से बीज वितरण व्यवस्था को विधिवत समझाया गया और रोहतास जिले में उत्पादन बाढ़ाने के साथ-साथ गुणवता को ध्यान में रखने पर भी विधिवत जानकारी दी गई। साथ हीं कृषि विज्ञान केन्द्र, बिक्रमगंज के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान द्वारा भी रबी मौसम में उगाये जाने वाली खरीफ फसलों की वैज्ञानिक खेती विषय पर प्रशिक्षण देते हुए जलवायु अनुकूल कृषि द्वारा जिलें में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया गया तथा जिले में उगाई जाने वाली रबी, दलहनी एवं सब्जी की खेती विषयक कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया। मौके पर जितेन्द्र कुमार सहायक निदेशक उद्यान, दीपक कुमार सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, नईम नोमानी सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जॉच प्रयोगशाला, डा आरके जलज कृषि वैज्ञानिक, सौरभ कुमार उप परियोजना निदेशक आत्मा, सहित सासाराम, डेहरी एवं बिक्रमगंज के अनुमण्डल कृषि पदधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के साथ-साथ प्रसार कर्मी व किसान सलाहकार उपस्थित रहे।