शिविर आयोजित कर अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाएगा लाभ
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। रोहतास प्रखंड के अनुसूची जनजाति परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से आगामी 15 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक रोहतास प्रखंड मुख्यालय पर एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक हुई। जिसमें धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के तहत् संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए।
डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि रोहतास प्रखण्ड मुख्यालय में आगामी 15 नवंबर से 26 नवंबर तक शिविर आयोजित कर अनुसूचित जनजाति परिवारों को आवास, बिजली, संचार, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, किसान सम्मान निधि योजनाओं आदि से लाभान्वित करायें। वहीं उन्होंने अनुसूचित जनजाति गावों व टोलों में प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को भी निर्देशित किया तथा कहा कि सभी संबंधित विभाग योजनाओं से वंचित लोगों को आच्छादित करना सुनिश्चित करें। बता दें कि आगामी 15 नवंबर को रोहतास प्रखंड मुख्यालय पर जनजातीय समूह का एक लोकनृत्य, गायन आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारियां पुरी की जा रही है।