जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने एमआईजी, एचआईजी फ्लैट के जलजमाव से पीड़ित लोगों से की मुलाकात

संवाददाता ।

— एमआईजी और एचआईजी फ्लैट के 40 से 50घर का रास्ता है अवरुद्ध

— अगमकुंआ थाना क्षेत्र के पास जल जमाव और गंदगी का है अंबार
बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी एरिया, पटना में एमआईजी, एचआईजी और जनता फ्लैट के लोगों का जीना दूभर हो गया है। यहां गंदगी और जल जमाव से स्थानीय लोग त्रस्त हैं। खासकर, अगमकुंआ थाना क्षेत्र के पास 40 से 50 घरों से निकलने के लोगों का रास्ता अवरुद्ध है। वार्ड 46 स्थित इस समस्या को ध्यान में रखकर जन सुराज सारथी (कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र) वंदना कुमारी ने बुधवार को पीड़ित स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा फ्लैट के पास गंदगी का अंबार लगा है

और भारी मात्रा में कबाड़ भी पड़ा हुआ है। यह डेंगू सहित कई बीमारियों का कारण भी है। स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद वंदना कुमारी ने कहा कि समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी के संज्ञान में यह बात बताई जाएगी l ताकि लोगों को समस्या का हल मिल सके।