बाल दिवस पर जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने जगाई शिक्षा की अलख

संवाददाता ।

— शाखा मैदान, स्लम एरिया में बच्चों के बीच बांटी गई शिक्षण सामग्री
गुरुवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर शाखा मैदान, स्लम एरिया राजेंद्र नगर, पटना में जन सुराज सारथी (कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र) वंदना कुमारी की ओर से बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए और वंदना कुमारी के हाथों कॉपी, पेंसिल, रबर आदि पाकर बहुत खुश हुए। बच्चों ने कहा कि उनका बाल दिवस सचमुच खास हो गया क्योंकि उन्हें जरूरी पाठ्य सामग्रियां मिल गई। ज्ञात हो कि ये बच्चे बेहद कमजोर पारिवारिक पृष्ठभूमि से आते हैं।

पाठ्य सामग्रियों की कमी से उनका पढ़ाई नहीं हो पाता है। बाल दिवस आयोजन के अवसर पर जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने कहा कि शिक्षा ही भविष्य का आधार है। इसलिए गरीब बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।उन्हें किताबें और बैग भी दी गई। चाचा नेहरू और उनके देश के प्रति योगदान को भी याद किया गया। वंदना कुमारी ने कहा है शिक्षा के माध्यम से हम बच्चों के सपने को पूरा करने में मदद कर रहे हैं। इससे पहले भी उनके बेहतर भविष्य के लिए कई कार्यक्रम हो चुके हैं।