बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाकर विकास राज्य स्थापित किया है – नीतीश कुमार

-एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को भारी बहुमत से विजय दिलाने को लेकर जनता से मुख्यमंत्री ने किया अपील.
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेलागंज स्थित बस स्टैंड के समीप उपचुनाव मे एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को भारी बहुमत से विजय दिलाने को लेकर जनसभा किया. जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपने शासनकाल में बिहार को जंगल राज्य से मुक्त कर बिहार को विकास राज स्थापित करने का प्रयास किया. जिसमें आप लोगों का सहयोग मिला जिसका परिणाम है कि बिहार अब विकास के श्रेणी में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, लूट बलात्कार ,मूर्ति चोरी जैसी घटनाएं में कमी आई है. वहीं दूसरी तरफ बिहार की युवा पीढ़ी आगे बढ़ रहा है.

कैकई भरत संवाद और मंथरा को शत्रुधन द्धारा दंड | Shri Ram Katha |

उन्होंने कहा कि अब बिहार विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य ,पेयजल बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हिंदू मुस्लिम का झगड़ा अब बंद हो चुका है. उन्होंने कहा कि मैं जात पात से ऊपर उठकर समाज की सेवा करने के लिए कृत संकल्पित हूं .उन्होंने कहा कि मैंने कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाया. मुझे जानकारी और मिला है कि 1237 कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं की गई है. शीघ्र ही घेराबंदी किया जाएगा. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को भारी बहुमत से विजय दिलाने की अपील जनता से किया है. सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि हमारे बारे में अनाप-शनाप बोलते रहता है. लेकिन इन सबों का परवाह नहीं करता मैं सिर्फ अपने कामों में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि सबका साथ , सबका विकास का नारा के साथ काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि यदि मैं बिहार को विकास के रास्ते पर लाया हूं और मैं इसका हकदार हूं तो मेरे प्रत्याशी मनोरमा देवी को भारी बहुमत से विजय दिलाना सुनिश्चित करें. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आप लोगों के बीच पहुंचा हूं. आप सबों से मुझे भरोसा है कि एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को एक-एक बहुमूल्य वोट देकर भारी बहुमत से विजय दिलाएंगे.