पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एन एम ओ पी एस के कर्मियों ने ऑनलाइन के माध्यम से किया बैठक
विश्वनाथ आनंद ।।
पटना( बिहार)- एनएमओपीएस के कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर ऑनलाइन बैठक किया. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संस्था के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने कही . उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि बिहार प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित यूपीएस योजना के विरुद्ध तथा ओल्ड पेंशन स्कीम प्राप्ति हेतु बिहार में आंदोलन के तैयारी की समीक्षा करना है। इस बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों तथा कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कार्मिक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सचिवालय संघ, सहकारिता विभाग, अभियन्ता संघ, विभिन्न विश्वविद्यालय के शिक्षक/ प्राध्यापक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी, पुलिस विभाग, नर्सिंग एसोसिएशन, पारा मेडिकल तथा अन्य विभागों के कर्मीगन के अलावा रेलवे विभाग के कई कर्मीगण शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित UPS के विरोध में तथा पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु बिहार के आगामी बजट सत्र में बृहद रूप में आंदोलन की रूपरेखा से पूर्व निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाए –
1 सभी जिला टीम में विभिन्न विभागों के कर्मियों को शामिल कर टीम को संगठित करने का प्रयास किया जाए।
कैकई भरत संवाद और मंथरा को शत्रुधन द्धारा दंड | Shri Ram Katha | – YouTube
2 राज्य के सभी शिक्षकगण एवं पुलिस कर्मीगण से समन्वय स्थापित किया जाए।
3 हर जिले में प्रखंड स्तर पर टीम को गठित करने की जिम्मेदारी जिला टीम को दी गई।
4 जिन जिलों में NMOPS की मजबूत टीम अब तक नहीं बन पाई हो उसका पुनर्गठन किया जाए।
5 हर जिले/ प्रमंडल में प्रति माह OPS के प्रति कर्मियों की जागरूकता एवं राज्य स्तरीय आंदोलन की तैयारी के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस बैठक में NMOPS, बिहार प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय, संरक्षक श्री प्रेमचंद सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री संजीव तिवारी, हरेंद्र कुमार, प्रो. बिजेंद्र झा, प्रो सोनल कुमारी, प्रो अशोक कुमार के साथ साथ मोतिहारी बेतिया, सुपौल कैमूर सहित सभी जिला टीम के अध्यक्ष/ सचिव एवं अन्य वरिष्ठ साथियों ने बैठक को संबोधित कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उक्त बैठक का संचालन प्रदेश समन्वयक शशि कांत शशि द्वारा किया गया।