जीबीएम कॉलेज में ‘स्टार्टअप बिहार’ के तहत ‘आउटरीच प्रोग्राम’ का किया गया आयोजन.
विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )-गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी एवं अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नगमा शादाब की देखरेख में ‘स्टार्टअप बिहार’ के तहत छात्राओं के लिए ‘आउटरीच प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी, डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप कोअॉर्डिनेटर सुशांत कुमार, कार्यक्रम संचालक डॉ. नगमा शादाब, प्रो. अफशाँ सुरैया, नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी, एनसीसी सीटीओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी एवं परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे माँझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी प्रधानाचार्य ने मुख्य वक्ता सुशांत कुमार, कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रोफेसर्स एवं छात्राओं का स्वागत किया। उन्होंने स्टार्टअप योजना के पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए इसे व्यावसायिक नवाचार का अति लाभप्रद माध्यम बताया। डॉ. बाउरी ने छात्राओं से कार्यक्रम का यथासंभव लाभ उठाने की गुजारिश की। मुख्य वक्ता ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं से छात्राओं को परिचित कराया। इसके तहत प्राप्त सुविधाओं को बिन्दुबार समझाया। छात्राओं ने स्टार्टअप योजना से संबंधित प्रश्न पूछकर कार्यक्रम का लाभ उठाया।
ज्ञातव्य है कि स्टार्टअप इंडिया, भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत देश में स्टार्टअप सपोर्ट हब विकसित किए गये हैं। इस योजना के तहत, महिला उद्यमियों और एससी और एसटी समुदायों के उद्यमियों को ऋण राशि दी जाती है। कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि मुख्य वक्ता सुशांत कुमार ने छात्राओं को अपनी ओर से इनोवेटिव प्रोजेक्ट का ब्लूप्रिंट तैयार करने का कार्य सौंपा है। छात्राएं अपना स्टार्टअप प्रोजेक्ट डॉ नगमा शादाब के पास जमा करेंगी। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर चयनित छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रोफेसर्स के अलावा प्राची, मुस्कान, रिया, दिव्या, काजल, अन्या, हर्षिता, तान्या, अन्या, श्रेया, आस्था, प्रगति, संजना, रूपाली, श्वेता, प्रीति, अनुष्का, भूमि, लक्ष्मी आदि अनेक छात्राओं की उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शगुफ्ता अंसारी ने किया।