ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वाधान में किया गया शोक सभा का आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वाधान में एक शोक सभा आयोजित कर मंच की जड़ और मंच को टिकारी की धरती पर खड़ा करने में एक फाउंडर सदस्य अवकाश प्राप्त पूर्व प्राचार्य टिकारी राज इंटर स्कूल के रहे महान शिक्षाविद मंच के प्रखंड अध्यक्ष रहे श्रद्धेय राजेंद्र मिश्र टिकारी रिकाबगंज निवासी का आकस्मिक निधन की सूचना पर शोक व्यक्त किया गया। लोगो ने सामूहिक तौर पर निधन को मंच के लिए अपूरणीय क्षति बताया। मालूम हो की स्व राजेंद्र मिश्र एक कुशाग्र बुद्धि के साथ सामाजिक व्यक्ति थे और ज्योतिष के जानकार में एक थे। अंग्रेजी, हिंदी का अच्छे जानकार थे वे अपनी पुस्तक अंग्रेजी ग्रामर की रचना की थी जिससे छात्र को सरलता के साथ ग्रामर की पढ़ाई में आसानी की बात लोगो ने की।

कैकई भरत संवाद और मंथरा को शत्रुधन द्धारा दंड | Shri Ram Katha | – YouTube

वे नवंबर 2022से 03सितंबर 2003तक राज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के पद पर रहे थे और प्रकाश विद्या मंदिर विद्यालय में भी शिक्षक पद पर रहे थे।लोगो ने सामूहिक तौर पर उनकी गाथा कृत्तिव व व्यक्तित्व पर चर्चा किया। शोक व्यक्त करने वाले में मंचीय अनुमंडल अध्यक्ष श्री ब्रजराज पाण्डेय,अनुमंडल सर्नक्षक शिक्षाविद श्री गोविंद पाठक, अनुमंडल उपाध्यक्ष श्री रामकृष्ण त्रिवेदी, श्री जगदीश मिश्र,श्री कमलेश चंद्र पाठक, नगर परिषद अध्यक्ष श्री योगेंद्र वैध, श्री दुर्गादत मिश्र, श्री शंभू दत्त पाठक,शिक्षक श्री ब्रजेश कुमार मिश्र, श्री डाक्टर ललित कुमार मिश्र, पत्रकार श्री जितेंद्र मिश्र, श्री उपेंद्र पाठक, श्री मिथलेश पाठक, श्री क्षण्दा कांत मिश्र, श्री अरुण पाठक,मंचीय अनुमंडलीय सचिव श्री शिवबल्लभ मिश्र , श्री सतेंद्र मिश्र, श्री सुशांत मिश्र, श्री संतोष पाण्डेय, श्री भारती बाबा, पत्रकार श्री सुमित कुमार मिश्र, डाक्टर श्री कमलेश मिश्र, श्री कमलेश पोतीयार, विश्वनाथ आंनद, वरीय अधिवक्ता सह मंचीय सर्नक्षक श्री राजेश दिवेदी, श्री नारायण मिश्र,पत्रकार श्री नौलेध दिवेदि, श्री मुकेश दिवेदी, श्री उपेंद्र मिश्र, श्री रामाशंकर मिश्र, राजेंद्र पांडेय, स्व मिश्र के पुत्र विनय कुमार मिश्र, पौत्र अजीत कुमार मिश्र, अमरेश कुमार मिश्र सहित मंच से जुड़े दर्जनों लोगो का नाम शामिल है। सभी लोगो ने 02मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना किया और परिजनों के प्रति ईश्वर से इस विरह काल में धैर्य साहस की कामना किया। मंच सदैव साथ है का भरोसा परिजन में पुत्र को दिया गया।