शेरघाटी में भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

चंदन मिश्रा।

मुख्यमंत्री व गया संसद नही तोड़ी चुप्पी तो होगा आंदोलन।

शेरघाटी। भाकपा-माले के द्वारा शहर में निकाला गया प्रतिरोध मार्च उक्त दौरान जिले में लागातर हो रहे दलितों एवम उनके साथ अत्याचार के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय से मुख्यमार्ग होते हुए जेपी चौक तक गया।उक्त दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार और गया सांसद जीतन राम मांझी के द्वारा किसी तरह के कोई प्रतिक्रिया नही दिए जाने व चुप्पी साधे रहने पर कहा कि दलितों पर अत्याचार बन्द करो।

उन्होंने कहा कि यदि संसद और मुख्यमंत्री कोई कदम नही उठाये तो उसके खिलाफ आन्दोलन तेज किया जाएगा।उक्त दौरान राम लखन प्रसाद, शिला वर्मा, राजकुमार सिंह, राम बिलास भगत, पारों देवी, महेंद्र मांझी, रेशमी देवी,मो मेराज अहमद ,मो रसीद अनसारी,सिताराम मांझी , कुलेश्वर मांझी,सुरेश वर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

You may have missed