मोहल्ला में जल जमाव और गंदगी से परेशान लोगों ने अधिकारी से मिलकर की शिकायत

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में खाली क्षेत्रों में बन रहे मकानों के बीच सड़क, नाली की समस्या गंभीर होती जा रही है। ऐसा ही हाल वार्ड नंबर 18 का है। यहां पर सड़क व नालियों नहीं हैं लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। वहीं, मोहल्ला के बीचोंबीच खटाल चलाया जा रहा है। जिससे निकल रहे कचड़े मोहल्ले के बीच खाली जमीन में जमा हो रहा है। इससे संक्रामक बीमारियों का भी भय बना रहता है।

इस समस्या से जूझ रहे लोग नगरपरिषद बिक्रमगंज के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर से मिलकर शिकायत किये। मोहल्ला वासी धीरज कुमार ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश से जहां गलियों में जल जमाव से आवागमन में परेशानी बनी हुई है। गलियों में कीचड़ की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। यहां पर घरों से निकलने वाला पानी नाली के अभाव में गलियों में भर रहा है। इससे कच्ची गलियों में कीचड़ हो जाता है। जहां से मोहल्लेवासियों को वाहनों की निकासी तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल जाते समय सड़क तक छोड़ने के लिए आना पड़ रहा है। वहीं, घरों के आसपास में जलभराव होने से मच्छर भी पनप रहे हैं। इससे मच्छर जनित बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर से पूछने पर बताया कि मोहल्ला के बीच से खटाल हटाने को नोटिस की गई है। अगले बोर्ड की बैठक में गली और नाली निर्माण का प्रस्ताव लिया जाएगा।

You may have missed