लेंगुरा में डायरिया के चार मरीजों को कराया गया भर्ती,गांव में लगाया गया मेडिकल कैम्प

संतोष कुमार।

प्रखण्ड क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के काशीचक टोला के कुछ घरों में डायरिया ने अपना पैर पसार लिया है।जिसकी जानकारी बीडीओ संजीव झा,बीपीआओ राजन कुमार एवं पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला को मिलते ही वे गांव पहुंच लोगों का हाल-चाल जाना।पीएचसी प्रभारी ने बताया कि डायरिया से पीड़ित चार लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं डायरिया के सामान्य लक्षणों से पीड़ित लोगों का इलाज गांव में ही मेडिकल कैम्प लगाकर किया जा रहा है।इस संबंध में ग्रामीण सिंटू कुमार ने बताया कि हमारे गांव मे पिछले 10 दिन से डायरिया की महामारी फैली हुई है,जिसमे अबतक दर्जनों लोग इसके चपेट में आ गए है।

जिसमें कुछ ग्रामीणों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।डायरिया से प्रभावित लोगों में काशीचक महादलित टोला के संयोग कुमार 15 वर्ष, जॉनसन कुमार 13 वर्ष, सरिता देवी 25 वर्ष, संगीता देवी 27 वर्ष, रितेश कुमार 10 वर्ष, प्रतिमा देवी 26 वर्ष, पूजा कुमारी 22 वर्ष, विक्षित कुमार 10 वर्ष, प्रह्लाद कुमार 25 वर्ष, चांदनी कुमारी 19 वर्ष, दयानद कुमार 24 वर्ष, दृष्टि कुमारी 6 वर्ष शामिल हैं।पीएचसी प्रभारी ने कहा कि मामले पर नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्यकर्मी सजग हैं।मेडिकल कैम्प में जरूरी दवाइयां के साथ ओआरएस आदि पीड़ितों को दिया जा रहा है।साथ ही कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है।

You may have missed