जाजपुर के एक घर पर गिरा वन विभाग का सूखा पेड़,पीड़ित को मिलेगा मुआवजा

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र के हरदिया पंचायत के सेक्टर डी के जाजपुर गांव के एक खपड़ैल घर के ऊपर वन विभाग के डीपो में रहे एक सूखा पेड़ गिर पड़ा।हालांकि इस दौरान घर के कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ।घटना की जानकारी वन विभाग के पदाधिकारियों को मिलते ही रेंजर मनोज कुमार वनकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घर के ऊपर गिरे सूखे पेड़ को हाइड्रा से उठाकर डीपो ले गए।

पीड़ित कृष्ण भोक्ता ने बताया कि बीते दिनों से हो रहे लगातार बारिश एवं आंधी-पानी से वन विभाग के डीपो में रहे सूखे महुआ का पेड़ अचानक घर के ऊपर गिर पड़ा।जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।हालांकि घर के सदस्यों को किसी प्रकार के हताहत नहीं हुई है।पीड़ित द्वारा लिखित अवेदन रेंजर मनोज कुमार को दिया गया।हालांकि रेंजर ने पीड़ित द्वारा दिये आवेदन को लेने से इंकार कर दिया और कहा कि इसको लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवेदन दीजिए।इस बाबत पर डीएफओ संजीव रंजन ने कहा कि पीड़ित मकान मालिक द्वारा जमीन के कागजातों के साथ लिखित आवेदन दिए जाने ले उपरांत उसे विभाग से मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

You may have missed