जिले का पहला जीविका भवन बनकर तैयार,डीडीसी ने किया उद्घाटन

संतोष कुमार ।

जिले के पहला जीविका भवन रजौली प्रखण्ड के रजौली पश्चिमी पंचायत के छपरा गांव में बनकर तैयार था।जिसका विधिवत उद्घाटन डीडीसी नवादा दीपक कुमार मिश्रा ने किया।इस मौके पर रजौली प्रखण्ड प्रमुख सरोज देवी,बीडीओ अनिल मिस्त्री,बीपीआरओ राजन कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव व ग्राम पंचायत की मुखिया सुभद्रा देवी मौजूद रही।नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा,प्रमुख एवं मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।भवन के उद्घाटन के बाद डीडीसी को फूलों का गुलदस्ता देकर जीविका कर्मियों द्वारा स्वागत किया गया एवं जीविका दीदियों के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गई।वहीं पर्यावरण संरक्षण एवं जल जीवन हरियाली के तहत डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा जीविका भवन के आसपास पौधरोपण किया गया।कार्यक्रम के दौरान डीडीसी ने यह भवन को लेकर कहा कि जिला का पहला जीविका भवन है,जो प्रमुख व ग्राम पंचायत के मुखिया समेत स्थानीय पदाधिकारीगण का अहम रोल है।डीडीसी ने कहा कि यह नवनिर्मित भवन जीविका को सौंपा जा रहा है।साथ ही कहा कि आशा है कि इस भवन का सदुपयोग जीविका द्वारा किया जाएगा।ताकि आसपास की ग्रामीण महिलाओं का उत्थान हो सके।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।जीविका बीपीएम ने कहा कि प्रखण्ड में 280 जीविका समूहों से लगभग 26000 परिवार की महिलाएं जुड़ी हुई हैं।जीविकोपार्जन हेतु दर्जनों परियोजना का संचालन जीविका द्वारा किया जा रहा है।साथ ही कहा कि इस नवनिर्मित जीविका भवन में आसपास के ग्राम पंचायतों की महिला समूह बैठक आदि करेंगी।साथ ही सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जीविका के माध्यम से गांव की गरीब महिलाओं को मिलेगा।इस मौके पर दर्जनों जीविका कर्मी एवं महिलाएं मौजूद रहीं।