बोधगया में जिला परिषद सदस्य सह भाजपा के प्रदेश संयोजक पर जानलेवा हमला बाल बाल बची

मनोज कुमार ।

बिहार के जिले के बोधगया के जिला परिषद सदस्य सह भाजपा के संयोजक के साथ मारपीट की घटना हुई है वही पीड़िता न्याय की गुहार लगाने पहुची जिलाधिकारी कार्यालय कहीं मुझे इन्साफ चाहिए! ,इस संदर्भ में जिला परिषद सदस्य सह भाजपा के संयोजक डा ज्योति पासवान ने बताया की ,घटना उस वक्त हुई जब अपने क्षेत्रवासियों के कहने पर पानी की समस्या का जायजा लेने अपने क्षेत्र में पहुंची थी,पीड़िता जिला परिषद सदस्य डा ज्योति पासवान ने बताया की एक वर्ष पूर्व इलरा गांव निवासी सर्वजीत पासवान उर्फ टाइगर को एक लाख रुपया दी थी,पैसा लेने के बाद टाइगर पैसा वापस करना नही चाहता था लेकिन मैं बार बार पैसा मांगती रही,वही आज बोधगया दुमुहान स्थित टाइगर जनरल स्टोर के पास सर्वजीत पासवान उर्फ टाइगर मिल गया जब हमने उससे पैसा मांगा तो उसने पैसा देने से साफ इनकार कर दिया और अपने मां को बुलाया उसके मां के साथ लगभग पचास की संख्या में लोग आए और मेरे साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की करने लगे भीड़ में शामिल लोगो ने मेरे ड्राइवर का सोने का चैन भी छीन लिया,साथ ही मेरे ड्राइवर के साथ मारपीट की गई,उन्होंने कहा की इस घटना से मैं काफी मानसिक तनाव में हूं जब क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ही सुरक्षित नही है तो जनता का काम कैसे करेंगे,उन्होंने ये भी कहा की इस मामले पर बोधगया थाना मे एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है! लेकिन बोधगया के थाना के पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई है! इसी मामले को लेकर आज जिलाधिकारी के पास एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हू और मैं जिलाधिकारी से मांग करती हू की मुझे न्याय मिले!

उन्होंने य़ह भी कहा कि पूर्व में मैं जिलाधिकारी से अंगरक्षक की मांग की थी मेरा फाइल एसएसपी के पास भेजा गया था लेकिन अभी कोई संतोषजनक आश्वाशन नही मिली है,उन्होंने कहा की मैं जिला परिषद सदस्य के साथ भाजपा के प्रदेश संयोजक पंचायती राज्य में हूं और मैं जिलाधिकारी से मांग करती हूं की मुझे अंगरक्षक दिया जाय ताकि मैं अपने क्षेत्र में भयमुक्त होकर कार्य कर सकूं।