तीसरे कार्यकाल के प्रथम बिहार आगमन पर प्रधानमंत्री से बिहार वासियों की प्रमुख मांगे

मनोज कुमार ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शुभारंभ के प्रथम बिहार आगमन पर वर्षो से लंबित मध्य – दक्षिण बिहार के प्रमुख मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बिहार के महान जनमानस की ओर से किया है।मांग करने वालों में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह , दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, राहुल चंद्रवंशी,कौशलेंद्र यादव बुढ़ा, आशीष लोहार, आदि ने कहा कि बिहार राज्य के सबसे प्राचीन प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने, बिहार से झारखंड के विभाजन के उपरांत बिहार के अर्थिक विकास हेतु विशेष राज्य का दर्जा , अति प्राचीन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गया को देश स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल कराने, रामायण सर्किट से जोड़ने, पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने, विष्णुपद , मंगलागौरी कॉरिडोर का निर्माण, सन 2008 से गया के वजीरगंज प्रखंड के ऐरू गांव में स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कराने, गया जिला के फतेहपुर प्रखंड के लोधवे – कांती के 200 एकड़ जमीन पर वर्षो से शिलान्यास किया हुआ मगध कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू करने, नवादा के राजौली में परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण कार्य शुरू करने, मगध क्षेत्र के दो प्रमुख सिचाई योजनायें उत्तर कोयल परियोजना, तिलैया ढाढर परियोजना, पटना स्थित सी डी ए कार्यालय तथा जमालपुर स्थित रेल्वे इंजीनियरिंग संस्थान को बिहार से दूसरे राज्य में स्थानांतरण नहीं करने आदि कई लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की है।

नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के पूर्व के दस वर्षो के कार्यकाल में अभी तक ईन लंबित मांगों के पूरा नहीं होने से बिहार वासियों में भयानक मायूसी है, जबकि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, तथा पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय के दर्जा दिलाने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विगत कई वर्षो से लगातार करते आ रहे हैं ।