दो अधिवक्ताओं की गोली मार कर हत्या को लेकर पटना जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण पूरे दिन न्यायिक कार्य से रहे अगल

विशाल वैभव ।

पटना (अ०स०): आज दिनांक 13 जून 2024 को सुबह 10 बजे से जिला अधिवक्ता संघ पटना के कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री अमरनाथ ने की वहीं संचालन उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश ने किया।आज के बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2023 से 2024 के बजट पर चर्चा, माननीय छपरा न्यायालय में दो अधिवक्ताओं की गोली मार कर निर्मम हत्या कर देने एवम पिछले बैठक में लिए गए फैसलों को संपुष्ट करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर आयोजित की गई।विदित हो की छपरा में दो अधिवक्ता साथी को अपराधियों द्वारा सरेआम गोली मार कर हत्या कर दिया गया था, में मारे गए दोनों अधिवक्ता बंधु की आत्मा की शांति केलिए सभी पदाधिकारियों द्वारा दो मिनट के लिए मौन धारण किया गया। तत्पचात बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने प्रशासन एवम् राज्य सरकार से एक स्वर में घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ कर सख्त कानूनी कारवाई करते हुए स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने की मांग की और साथ हीं साथ दिवंगत अधिवक्ता साथी के परिवारजनों को एक मुस्त 50 लाख रुपया मुआवजा राशि अविलंब सरकार द्वारा मुहैया कराये जाने की मांग की। वहीं संघ के सभी अधिवक्तागण आज पूरे दिन न्यायिक कार्य से खुद को अगल रखा।

कार्यकारिणी सदस्य सह मीडिया प्रभारी महेश कुमार ने उक्त मामले पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार व प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं हैं। दूसरों को न्याय दिलाने वाला ही आज महफूज नहीं हैं तो आम नागरिकों का क्या हाल होगा, उन्होंने बार कौंसिल ऑफ इण्डिया से अविलंब ऐडवोकेट एक्ट. लागू कराए जाने की मांग को उठाया।संघ के महासचिव श्री अशोक कुमार यादव के द्वारा बजट वाले मुद्दे पर विस्तार से पदाधिकारियों के समक्ष चर्चा किया जिनमे वित्तीय वर्ष 2023 से 2024 में अनुमानित आय व व्यय पर संघ के अध्यक्ष और महासचिव के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष श्री विजय कृष्ण तिवारी ने कुल पांच पृष्ठों में प्रिंटेड फॉर्म में बजट की रूप रेखा तैयार कर कार्यकारिणी की बैठक में रखा।बजट पर विस्तार से चर्चा के लिए सर्वसम्मति से अगली बैठक दिनांक 18 जून की तिथि निर्धारित की गई। वहीं अधिवक्ता सब्सक्रिप्शन फीस जुलाई 2024 से 30 रुपया प्रतिमाह कर दिए जाने एवम् वैकल्पिक तौर पर अधिवक्ताओं के बैठने वाले अस्थाई शेड के पास भीहाजरी, वकालतनामा आदि का काउंटर लगवाने के मुद्दे पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।आज के बैठक में मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी अधिवक्ता श्री शैलेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी महेश कुमार, शिवानंद गिरी, निशा यादव, ममता कुमारी,सत्य प्रकाश नारायण, अमरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजीव कुमार,अजय मिश्रा ,अनिल कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।