दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के सभागार में चिराग पासवान सहित पार्टी के चारों सांसदों का हुआ अभिनंदन

सुप्रीय सिंह ।

लोकसभा में 5 सीटों पर जीत के पश्चात आज दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास दिल्ली प्रदेश द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री चिराग पासवान जी के साथ-साथ अन्य पार्टी के चारों सांसदों का अभिनंदन समारोह आयोजित की गई जिसमें सभी सांसदों का भव्य स्वागत पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा किया गया जिसमें देश के कोने-कोने से पार्टी के सभी वरीय नेताओं ने हिस्सा लिया इस मौके पर पार्टी के सांसदों में श्रीमती बीना देवी अरुण कुमार भारती राजेश वर्मा और श्रीमती शांभवी चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और माननीय मंत्री चिराग पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का महत्वपूर्ण दिन है आज ही के दिन पार्टी को कमजोर किया गया पार्टी टूटी थी मेरा सिंबल फ्रिज हो गया था पार्टी का ऑफिस छीन लिया गया था जब रामविलास पासवान जी ने 2020 में पार्टी की स्थापना की थी 2009 में जब हमारे पिताजी पार्टी पर लड़े और हार गए बावजूद बल लगातार पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम किया और उनकी इसी मेहनत और संघर्ष का परिणाम था 2014 में पार्टी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की उसे समय 7 सीटों पर चुनाव लड़ी और 6 सीटों पर जीत हासिल किया इसी 6 सीट पर लड़े और 6 की 6 सिम सत प्रतिशत जीत प्रदर्शन किया 100% स्ट्राइक रेट रहा विपरीत परिस्थितियों में हम लोग धैर्य पूर्वक करते रहे 2020 में उनका मार्गदर्शन हमारा के साथ नहीं रहा ऐसे में कोई हाथ लगा कर बैठेंगे कुछ लोगों ने बार-बार भ्रम फैलाने का काम किया की पार्टी इस बार प्रदर्शन उसे तरीके से नहीं कर पाएगी।

इसमें कई अपने भी थे जिसने भीतर बात करने की का प्रयास किया लेकिन जो लोग ऐसी कल्पना कर रहे थे उनकी यह फूल थी उनके ही सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है अपनी पार्टी है मेरे नेता ने हमेशा शेर की तरह विपरीत परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने का काम किया उनका नीचा दिखाने का प्रयास किया हमारे नेता फिर ऐसे में हम लोगों ने साबित करके दिखाया कि जो लोग हम लोगों की समाप्ति की कल्पना करते थे जिस उद्देश्य के साथ आदमी के दिन यह पूरा संडे को रखा गया था ना उसे षड्यंत्र को हम लोगों ने विफल किया आज हमारे नेता और हमारे आदर्श जहां कहीं भी होंगे वह इस बात को लेकर खुश होंगे कि जिस ऊंचाइयों तक और हमारे पार्टी को देखना चाहते थे आज आज पार्टी लोकतंत्र पार्टी रामविलास पहुंच आज हम लोग पहुंचे हैं बल्कि नागालैंड में हमारे पार्टी का जो प्रदर्शन रहा दो विधायक हमारे नागालैंड में है आज देश का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां रामविलास की मौजूदगी दर्ज न हो हर प्रदेशों से आए हुए लोगों को मैं कहना चाहता हूं कि हर प्रदेश में चुनाव लड़ने की कार्यकर्ताओं और नेताओं की चाहत होती है इसके लिए हम लोगों को विभिन्न प्रदेशों में अपने संगठन को मजबूत करना होगा ताकि उन प्रदेशों में दूसरे बड़े दलों को महसूस हो कि हमसे वहां गठबंधन करने की आवश्यकता हो पार्टी का बिहार में जैसे नेतृत्व कर रहे हैं राजू तिवारी जी वैसे ही हर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आग्रह करूंगा कि अपने-अपने राज्यों में पार्टी के संगठन को मजबूत करें केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ऐसा मुझे लगता है कि हर प्रदेशों में बतौर केंद्रीय मंत्री हमारा कार्यक्रम लगेगा उस समय मंत्री होने के नाते मंत्रालय के कार्यों के साथ-साथ प्रदेश संगठन का भी जायजा लूंगा । श्री चिराग ने कहा कि पार्टी अब तेजी से अन्य प्रदेशों में भी विस्तारित की जाएगी और वह दिन दूर नहीं जो पार्टी आप सबों के सहयोग से नई बुलंदियों को छूएगी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर अन्य प्रदेशों के तमाम प्रदेश अध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ मुख्य रूप से बिहार से पार्टी के नेताओं में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी डॉ शाहनवाज अहमद कैफी कृष्ण कुमार सिंह हुलास पांडे संजय पासवान अशरफ अंसारी गबरू सिंह सत्येंद्र कुमार सिंह शंकर सिंह कुंदन पासवान अयोध्या पासवान विजय पांडे चुलबुल शाही डॉ अजय अमित कुमार रानू समेत सैकड़ो नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।