आगामी 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को बैंक प्रबंधकों के साथ एक बैठक की गई। बैठक के दौरान आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा बैंक प्रबंधकों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के पत्र के आलोक में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनुज कुमार जैन के निर्देशानुसार आगामी 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय सासाराम, बिक्रमगंज एवं डिहरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत की सफलता के लिए सभी बैंक प्रबंधक अपने-अपने बैंकों से संबंधित पक्षकारों को अधिक से अधिक नोटिस निर्गत करायें। जिससे अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सके। वहीं श्री मिश्र ने बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सर्टीफिकेट वाद को अलग से चिन्हित कर, उसकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार को उपलब्ध करायें। बैठक में शाखा प्रबंधक विजय कुमार, कौशल किशोर, रोहित कुमार, आशीष कुमार, बीएन यादव सहित कई अन्य उपस्थित रहे।