जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, खरीफ योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण व आत्मा रोहतास के तत्वावधान में गुरुवार को जिलास्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया तथा अपने संबोधन में जिले के सभी प्रखंड व पंचायत प्रसार कर्मियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। बताया गया कि अगामी दिनों में प्रखंडस्तरीय खरीफ कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक-से-अधिक कृषकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाय ताकि उनके तकनीकी ज्ञान का सम्बर्द्धन किया जा सकें। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा खरीफ उत्पादन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रखंडवार खरीफ योजनाओं का लक्ष्यवार विखण्डन करते हुए सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारियों व प्रसार कर्मियों को बताया गया। इस दौरान राज्यस्तर से आये नोडल पदाधिकारी द्वारा कार्यशाला के माध्यम से विभागीय निर्धारित खरीफ मौसम 2024 के लिए कृषि विभाग कि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा निदेश दिया गया कि बदलते जलवायु परिवर्तन में खाद्य सुरक्षा हेतु श्री अन्न को प्रोत्साहित किया जाए। हरी खाद अन्तर्गत वितरण ढांचा बीज की शत प्रतिशत बुआई कराई जाए। जबकि वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र बिक्रमगंज एवं अन्य कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ मौसम में उगाये जाने वाली फसलो की वैज्ञानिक विधि से खेती की जानकारी दी गई। आत्मा योजना के कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी आत्मा के उप परियोजना निदेशक रोहतास द्वारा दिया गया और सहायक निदेशक पौधा संरक्षण द्वारा आगामी खरीफ में पौधा संरक्षण योजनाओं एवं सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण द्वारा सामुहिक यंत्र बैंक का लाभ आत्मा आधारित समूहों के माध्यम से प्राप्त करने की जानकारी दी गई। इस दौरान कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विभाग यथा पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, पौधा संरक्षण, मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, कृषि यांत्रिकीकरण के योजनाओं की जानकारी जिलास्तरीय कर्मशाला के माध्यम से दी गई।
गौरतलब हो कि हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया है। जिले के सभी प्रखंडों में खरीफ मौसम में फसलों की बुआई अग्रिम रूप में किये जाने हेतु खरीफ महाभियान 2024 का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जायेगा। इस अभियान के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण देते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी, प्रचार-प्रसार तथा विभिन्न उपादानों का वितरण पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित होगा। प्रशिक्षण के दौरान जिले के सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक आदि उपस्थित रहे।