जीबीएम कॉलेज में साइबर चौपाल का कार्यक्रम संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
-साइबर अपराध से सुरक्षा के लिए जानकारी और सतर्कता जरूरी.
गया( बिहार )- गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में साइबर थाना, गया की ओर से प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी की अध्यक्षता एवं इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष आभा सिंह के संयोजन में जीबीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई (सेहत केन्द्र) एवं इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में साइबर चौपाल का आयोजन हुआ, जिसे मुख्य वक्ता साइबर थाना की डीएसपी साक्षी रॉय ने संबोधित किया.श्रीमती रॉय ने छात्राओं को साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉडस्टर्स, म्यूल अकाउंट्स आदि के बारे मेंं सविस्तार बताते हुए सतर्क रहने कहा. कहा कि साइबर अपराधी खाताधारकों के बैक अकाउंट्स से उनके द्वारा मेहनत की कमाई को आसानी से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं. ऐसी घटनाएं अकाउंट होल्डर्स की लापरवाही और जानकारी के अभाव में ही होती हैं.अतः, किसी भी अज्ञात मैलेसियश लिंक को बिना सोचे-समझे क्लिक न करें।

कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि छात्राओं ने साइबर चौपाल में डीएसपी साक्षी रॉय से साइबर अपराध से सुरक्षित रहने के लिए अनेक प्रश्न पूछे तथा अपनी शंकाओं का समाधान व समस्याओं का हल पाया. वक्ताओं ने साइबर अपराध से बचने हेतु जानकारी और सतर्कता को जरूरी बताया. साइबर थाने की अधिकारी श्रीमती प्रीति ने छात्राओं को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि सोशल मीडिया का यूज करते समय भी सावधान रहने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये.इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह ने भी साइबर अपराध को आज के समाज के लिए निंदनीय अभिशाप तथा चुनौतीपूर्ण समस्या बतलाया.कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ बाउरी ने छात्राओं को साइबर थानाधिकारियों द्वारा सुझाये गये परामर्शों को ध्यान रखने कहा. कार्यक्रम में प्रो अफशां सुरैया, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ पूजा रॉय, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ प्यारे मांझी, डॉ फरहीन बजीरी, डॉ बनीता कुमारी, इनर व्हील क्लब की पीडीसी किरण प्रकाश एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही.कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी ने किया.