जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में जदयू को जिताना सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिष्ठा के विषय बना लिया है

sanjay verma .

जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में जदयू को जिताना सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिष्ठा के विषय बना लिया है तभी तो अपने प्रत्याशी चन्द्रेश्वर चंद्रवंशी से पूरी तरह विदक गए भूमिहारों को एडी चोटी का जोर लगा रहे किंग महेंद्र के गैर राजनीतिक भाई भोला शर्मा को मैदान में उतारा अपने किचेन कैबिनेट मिनिस्टर विजय चौधरी अशोक चौधरी को जहानाबाद में कैम्प करने को कहा पार्टी से जुड़े अन्य भूमिहार नेताओं को उतार रखा है अब ललन सिंह को भेजा इसके पहले गिरिराज सिंह को भूमिहारों को समझाने भेजा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा भूमिहारों का गोरपड़िया करने आये है ।

यानी इस क्षेत्र में एनडीए के लिये भूमिहार भगवान बन गया नीतीश जी आपने काम किया विशगुरु भगवान के अवतार घोषित करनेवाले मोदी के थोबड़ा पर या उनके नाम की लहर पर ही वोट पड़ रहा तो फिर इस समाज की चाकरी करने की जरूरत क्यों पड़ी दरअसल मामला यह कि आपका उम्मीदवार चन्द्रेश्वर चंद्रवंशी अकर्मण्य लापरवाह है भाजपा ने जो आरोप किया था कि उन्होंने 1600 करोड़ का एम्बुलेंस घोटाला किया वो आम अवाम नही भुला अगर जीत के लिए 100%से ज्यादा भी प्रयास करेंगे तब भी आपका उम्मीदवार राजद के मुकाबले में नहीं जीत पायेगा।