बक्सर चुनाव प्रचार में पहुंचे बिहार प्रदेश बीजेपी अनूसूचित जाति मोर्चा के पाशी समाज से फायर ब्रांड प्रवक्ता किशन चौधरी

विशाल वैभव ।

बक्सर में चुनाव प्रचार के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अजीत चौधरी से मुलाकात कर बक्सर में एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी की जीत को लेकर रणनीति बनाई और पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर पाशी समाज के साथ सभी अनूसूचित जाति के समुदाय को एनडीए के समर्थन में गोलबंद भी किया तथा साथ ही तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, मीसा भारती के उस वीडियो पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अब ये लोग यही करेगें और गरीब जनता के पैसे से मौज मस्ती करेंगे, ये राजद और कांग्रेस वालो की पुरानी आदत है श्री चौधरी ने बताया की ये इंडी गठबंधन के लोग शुरू से ही गरीबों का शोषण करते रहें हैं, फायर ब्रांड नेता श्री चौधरी ने कहा कि इस बार जनता इंडी गठबंधन को सबक सिखा देगी और 4 जून के बाद तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य सिंगापुर तो राहुल गांधी इटली दौरे पर चले जायेंगे इनकी टिकट भी बुक हो चुकी है।

श्री चौधरी ने कहा कि इस बार देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी है क्योंकि प्रधानमंत्री हमेशा गरीबों की हित की बात करते हैं यही नहीं आज इलाज़ के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, महिलाओं को उजवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, हर घर शौचालय, गरीबों के लिए आवास योजना ये सब प्रधानमंत्री मोदी की देन हैं। तो ऐसे में ये सभी योजना हर जाति समुदाय के लिए है चाहे वह कोई भी धर्म का हो इसे कहते है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास। श्री चौधरी ने कहा की 4 जून को बिहार की सभी 40 सीट और देश भर में 400 पार सीट जीतकर एनडीए सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनेगी। क्योंकि बिहार के विकास पुरुष नीतिश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की जोड़ी एक साथ है और इस जोड़ी पर बिहार सहित देश की जनता का पुरा भरोसा है तो 4 जून 400 पार फिर एनडीए सरकार।