गृह मंत्री अमित शाह को गया पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर किया भव्य तरीके से स्वागत

विश्वनाथ आनंद।
गया (बिहार )- देश के गृह मंत्री अमित शाह को गया आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर भव्य तरीके से पुष्प का माला पहनाकर स्वागत किया. बताते चलें कि भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू के नेतृत्व में गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह जी से सभी नेताओं , कार्यकर्ताओं से बारी बारी मिलकर अभिवादन स्वीकार किये. अभिनंदन वंदन स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ,अजय कुमार तनी, योगेश कुमार, करुणा कुमारी ,जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी ,प्रदेश का समिति सदस्य संतोष सिंह ,संजू साव ,संतोष गुप्ता ,जिला मंत्री विनोद सिंह, ललिता देवी ,जिया वर्मा, विक्की सिंह,सुशील गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर अमन सिंह, बोधगया मंडल अध्यक्ष नवीन निश्चल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित होकर स्वागत किया. उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही.