पिकअप और टेंपो के टक्कर में तीन की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत जखनी पुल के समीप गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल ने सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना में लगभग आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए हैं, लेकिन सभी घायल खतरे से बाहर बताए जाते हैं।घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सासाराम आरा पथ पर जखनी पुल के समीप एक पिकअप और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टेंपो के परखच्चे उड़ गए और पिकअप सड़क के किनारे खाई में पलट गई। वहीं इस भीषण सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई तथा स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नोखा थाने की पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतकों में पेनार निवासी अनिल सिंह कि पत्नी मंजू देवी, कच्छवां कैथी के चुन्नू सिंह की 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी एवं 25 वर्षीय छोटेलाल शामिल हैं। जबकि अन्य घायल नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर, गोसाईं पुर आदि जगहों के बताए जा रहे हैं। जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है।

साथ हीं घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में यातायात डीएसपी आदिल बिलाल सहित सासाराम नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय भी मौजूद रहे। घटना को लेकर यातायात डीएसपी आदिल बिलाल ने कहा कि नोखा थाना क्षेत्र के जखनी पुल के समीप एक दुखद सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और लगभग 6 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है तथा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।