मंगल पांडेय पहुंचे बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शुभ्रा त्रिपाठी के आवास पर

विशाल वैभव ।

जहां बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह शुभ लाभ मसाला कंपनी की प्रबंध निर्देशिका शुभ्रा त्रिपाठी ने बिहार सरकार मंत्री मंगल पांडेय का किया स्वागत। इस दौरान मैडम त्रिपाठी ने कहा कि आज बिहार सरकार मंत्री हमारे आवास पर लोकसभा चुनाव को लेकर हमलोगों को कुछ दिशा निर्देश देने आए हैं हम सभी महिला उनका स्वागत और अभिनन्दन करते हैं। मैडम त्रिपाठी ने बताया कि आज के इस बैठक में मंगल पांडेय ने हम सभी कार्यकर्ताओं को कुछ जरूरी संदेश दिए की कैसे प्रधानमंत्री के कार्यों को जनता के बीच रखना है इस बैठक में मौजुद सभी महिलाएं और पुरुष काफ़ी उत्साहित नज़र आए। मैडम त्रिपाठी ने कहा विपक्ष जो लागतार प्रधानमंत्री पर तंज कसता है तो कहीं न कहीं विपक्षियो के पेट में दर्द हो रहा है कि कैसे देश का विकास हो रहा है कैसे किसानों के खाते में साल का 6000 रूपया जा रहा है।

साथ ही प्रधानमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज महिलाओं को अब शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है हर घर शौचालय निर्माण गरीबों को आवास,5 किलो तक राशन मुफ्त,5 लाख तक का ईलाज मुफ़्त, उजवल्ला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन, महिलाओं को 33% आरक्षण आदि कार्यों का जिक्र किया साथ ही कहा कि आज अयोध्या में राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हैं ये सब प्रधानमंत्री मोदी की देन हैं। मैडम त्रिपाठी ने बताया कि आज बिहार प्रदेश के लोग जंगलराज का नाम सुनकर ही भयभीत हो जाते हैं इसलिए बिहार और मोतिहारी की जनता जंगलराज वाले को आने नहीं देगी और इन्हे सबक सिखाते हुए बिहार सहित देश की जनता एनडीए 400 पार तथा चंपारण की तीनों लोकसभा सीट प्रधानमंत्री मोदी के झोली में डाल कर बिहार में 40सीट देकर प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी। क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की जोड़ी ऐसी है कि विपक्ष घबरा चुकी है।