मां तारा नगरी केसपा में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान गौतम बुद्ध की 2586वीं जयंती समारोह

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत माँ तारा नगरी केसपा में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध की 2586 वीं जयंती समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी श्रद्धालुओं ने माँ तारा देवी की पूजा-अर्चना किया एवं मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा का प्रारम्भ किया गया.इस यात्रा में आयोजक हिमांशु शेखर, अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार, ज्ञान भारती विद्यालय के निदेशक रोमित कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार,राम जी शर्मा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि डॉ अशोक कुमार व शिक्षाविद डॉ प्रद्युम्न कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. शोभा यात्रा मां तारा देवी मंदिर से चलकर, कमल का फूल, भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा, भगवान विष्णु मंदिर एवं सूर्य मंदिर में स्थापित बुद्ध पदचिन्ह पर समाप्त हुआ . सभी लोगों ने शहीद रौशन कुमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया.शोभा यात्रा की समाप्ति के पश्चात्‌ भगवान गौतमबुद्ध जयंती समारोह में विचार गोष्ठी सत्र का उद्घाटन किया गया. सत्र का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार, हिमांशु शेखर, रोमित कुमार, अमिताभ कुमार, डॉ प्रद्युम्न कुमार , राम जी शर्मा, डॉ अशोक कुमार, गयादत्त शर्मा, सिद्धार्थ कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित के साथ किया.ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों नेअतिथियों के सम्मान में स्वागत गान गया.अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र से किया गया .

सभी वक्ताओं ने केसपा गांव के विकास की बात कही एवं इस स्थल की महत्ता को उजागर किया.सभी अतिथियों में टिप्पणी पुस्तिका पर अपने विचारों को लिखा.प्राचीन काल से केसपा गांव सनातन एवं बौद्ध धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र रहा है.डॉ अशोक कुमार ने अपनी निधि से सूर्य मंदिर के विकास की घोषणा किया है.डॉ मुद्रिका नायक ने इस गांव को बौद्ध सर्किट से जोड़ने की मांग किया.इस गांव में सनातन एवं बौद्ध धर्म से जुड़ी हुई अनेकों प्रतिमाएं उपलब्ध है.सुजीत कुमार ने इस गांव के विकास में हर संभव विकास का भरोसा दिलाया.डॉ प्रद्युम्न कुमार के सौजन्य से बच्चों के बीच कॉपी, खिलौना और टाई का वितरण किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन आयोजक हिमांशु शेखर ने किया.इस जयंती समारोह में संजय अथर्व,दिग्विजय सिंह , कैलाश चंद्रवंशी, जफर अंसारी ,उमाकांत शर्मा, मुन्ना शर्मा, श्याम कृष्णा , विक्रम कुमार सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया.