चुनाव के पूर्व किये वादे को निभाया,दवा विक्रेता संघ को मिला 2 डिसमिल जमीन

संतोष कुमार।

नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने मंगलवार को चुनाव के पूर्व किये गए वादे पर खरा उतरते हुए दवा विक्रेता संघ को दो डिसमिल जमीन दान में दी गई।इस दौरान दवा विक्रेता संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष दिनेश कुमार पिंकू,उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद,सचिव व्यास प्रसाद,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद एवं संगठन सचिव राजीव कुमार मौजूद रहे।दवा विक्रेता संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव के पूर्व मुख्य पार्षद मानती देवी के पुत्र प्रमोद सिंह द्वारा चुनाव जीतने के पूर्व वादा किया था कि जिस वादे को पूरा किया गया है।साथ ही कहा कि दान दिए जाने वाला जमीन नगर पंचायत क्षेत्र के पार बाध में है।मुख्य पार्षद प्रतिनिधि द्वारा किये गए वादे को पूरा किये जाने पर सभी दवा विक्रेताओं में खुशी का माहौल है।

इस बाबत पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने कहा कि मंगलवार को दवा विक्रेता संघ को दो डिसमिल जमीन दान किया गया है।वहीं बुधवार को विश्वकर्मा समाज के लोगों को भी दो डिसमिल जमीन दान दिया जाना है।साथ ही कहा कि माहुरी समाज के लोगों से भी जल्द जमीन की रजिस्ट्री करवा लेने की बात कही जा रही है।वहीं मुख्य पार्षद ने कहा कि आनेवाले दिनों में जल्द ही माहुरी समाज को भी जमीन दिया जाएगा।इस दौरान केशर प्रसाद उर्फ प्रकाश लाल,बाल्मीकि कुमार,लालो यादव,अरुण प्रसाद सिंह एवं अमरेश कुमार मौजूद रहे।