डीएम के औचक निरीक्षण के बाद नगर पंचायत कार्यालय के लिए जमीन का रास्ता साफ,जल्द शुरू होगा निर्माण

संतोष कुमार ।

मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल,प्रखण्ड कार्यालय एवं अनुमण्डल कार्यालय समेत अन्य सरकारी भवनों का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी नवादा प्रशांत कुमार सीएच ने औचक निरीक्षण किया।साथ ही सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है।इस दौरान प्रखण्ड परिसर स्थित अंचल कार्यालय,मनरेगा कार्यालय,ई-कृषि भवन,सामुदायिक पुस्तकालय,नगर पंचायत कार्यालय,सीडीपीओ कार्यालय,पीएचईडी कार्यालय एवं फायर सब-स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया।हालांकि शुक्रवार को छुट्टी रहने के कारण सभी कार्यालय बन्द थे।औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष,डीसीएलआर प्रमोद कुमार,बीडीओ अनिल मिस्त्री,सीओ मो गुफरान मजहरी,बीपीआरओ राजन कुमार व एमओ राजेश कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण के उद्देश्य से रजौली के अनुमंडलीय अस्पताल,प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भवनों में जहां मरम्मती की जरूरत है,वहां मरम्मती कराने को भी निर्देशित किया गया है।वहीं नगर पंचायत कार्यालय हेतु जमीन के आवंटन के लिए निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि विभाग के पास भवन बनाने की राशि है,जल्द ही जमीन आवंटन के बाद नगर पंचायत का अपना कार्यालय होगा।साथ ही कहा कि फायर सबस्टेशन का नया भवन बीते एक वर्ष से बने रहने की बात कही गई है।जिसको लेकर फायर स्टेशन के वरीय पदाधिकारी से बात की गई है।जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदक द्वारा भवन को हैंड ओभर कर दिए जाने की स्थिति में अगले सप्ताह तक अग्निशमनकर्मी अपने नए भवन में शिफ्ट हो जाएंगे।वहीं सीडीपीओ कार्यालय के समीप एक चापाकल की व्यवस्था करने का भी मामला संज्ञान में आया है।इसके अलावे हरदिया पंचायत के फुलवरिया जलाशय में जल स्तर एवं केनालों के बारे में सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से महत्वपूर्ण जानकारी ली गई है।जिलाधिकारी ने कहा कि फुलवरिया जलाशय से बहुद्देश्यीय जल परियोजना से 10 पंचायतों के कुल 90 गांवों को पेयजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि फुलवरिया जलाशय का जल स्तर नीचे चला गया है,जिसको लेकर विभागीय बातचीत की जाएगी।