मगध विश्वविद्यालय बोधगया के होम साइंस डिपार्टमेंट के तत्वाधान में मनाया गया अलंकरण समारोह- डॉ अश्विनी कुमार

विश्वनाथ आनंद।
गया( बिहार )- गया जिला स्थित बोधगया मगध विश्वविद्यालय बोधगया के होम साइंस डिपार्टमेंट तत्वाधान में बुधवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 45 मेघावी छात्राओं को उनकी प्रतिभाओं की योग्यता, उनकी प्रतिबद्धता, बेहतर कार्य क्षमता,कक्षा में नियमित उपस्थिति, अनुशासन, बेहतर शैक्षणिक क्रियाकलापों के आधार पर उन्हें मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय बोधगया के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष सह सोशल साइंस के डीन रहे डॉ अश्वनी कुमार एवं विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी की अध्यक्षा राखी भदानी, राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला मंत्री वीणा गिरी एवं गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीपशिखा पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विभाग की ओर से मंचासीन अतिथियों को पौधा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया. मंचासीन अतिथियों ने दीपशिखा पांडेय के द्वारा संपादित पुस्तक “मिलेट्स फॉर हेल्थ एंड वैलनेस” का लोकार्पण भी किया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अश्वनी कुमार ने कहा की ऐसे कार्यक्रम से मेघावी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन होता है.

छात्राओं से कहा कि वह कड़ी मेहनत करें और जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें.उन्होंने गृह विज्ञान विभाग की डॉ दीपशिखा पांडेय की प्रशंसा करते हुये कहा कि इनके कुशल निर्देशन में विभाग में सीमित संसाधन होने के बावजूद भी छात्राओं को बेहतर पढ़ाई के साथ कौशल युक्त शिक्षा मिल रही है. उन्होंने कहा कि छात्राओं ने जिस लगन और मेहनत से कौशल का गुणवत्ता पूर्वक प्रदर्शन किया, जो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि कैसे एक विभागध्यक्ष अपने पूरे टीम के साथ सीमित संसाधन, एक स्थाई शिक्षक और कुछ अतिथि शिक्षकों के सहारे एवं छात्राओं के सहभागिता से हमेशा विभाग में रचनात्मक कार्यक्रम करते रहती है,जो आधी आबादी को कौशल युक्त और सशक्त बनाने का प्रयत्न कर रही है.डॉ कुमार ने कहा कि महिलाओं का विकास ही नहीं बल्कि महिलाओं के नेतृत्व वाली विकास से ही आत्मनिर्भर विकसित भारत का निर्माण संभव हो सकता है.विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब ऑफ़ गया सिटी की अध्यक्षा राखी भदानी ने सम्मानित किए गए सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.साथ ही रोटरी क्लब के द्वारा विभाग में पेयजल की समस्या को देखते हुए एक वाटर कूलर मशीन लगाने की घोषणा किया. वहीं राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला मंत्री वीणा गिरी ने कहा कि विभाग को देखकर ऐसा लगता है कि बेटियां सशक्त हो रही है.महिलाएं किसी से पीछे नहीं है. उन्हें सिर्फ एक बेहतर प्लेटफार्म की जरूरत है.इस अवसर पर विभाग की छात्राएं श्वेता,अनुष्का, मीनू,रेखा, ज्योति कुमारी, प्रीति, अनुराधा,अनुभव, रंजना, कंचन, पूर्णिमा, अलका, उषा, जूली, प्रियंका, प्रकृति,शालिनी, खुशबू, ज्योति सहित बड़ी संख्या में छात्राऐं उपस्थित थी.मंच का संचालन गृह विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ दीपशिखा पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुषमा कुमारी ने किया.