अबकी बार सफाई मजदूर के बेटा डॉ संजय बाल्मिकी को भारी मतों से जीता कर सेवा करने का मौका दें

विशाल वैभव ।

पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र निर्दलीय प्रत्याशी व पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डॉ संजय बाल्मिकी जी को निर्वाचन आयोग द्वारा पटना साहिब लोकसभा 30 निर्वाचन क्षेत्र से सुयोग्य निर्दलीय प्रत्याशी का स्कूटनी में मान्यता मिलने पर महासंघ के प्रधान महासचिव नंदकिशोर दास, उमेश राउत, मिथलेश भारती, राम सिंह, देव नाथ सिंह, प्रदीप कुमार, रंजन कुमार, बनारसी मांझी पुनम देवी एतवारी देवी प्रेरणा कुमारी भोली कुमारी सिंकू कुमारी, फुल कुमारी देवी, महाबिर पासवान रामानुज पासवान राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता आदि ने संजय कुमार उर्फ डॉ संजय बाल्मिकी को बधाई दिया है ।

पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के आम जनता एवं मतदाताओं से अपील किया है कि अबकी बार सफाई मजदूर के बेटा डॉ संजय बाल्मिकी को भारी मतों से जीता कर सेवा करने का मौका दें । संजय कुमार उर्फ डॉ संजय बाल्मिकी स्कूटनी में हुएं पास अब चुनाव चिन्ह आवंटित होना बाकी है ।