बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का हुआ निधन

विश्वनाथ आनंद ।
-भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में दिखा मायूसी.
आत्मा की शांति के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए किया संवेदना प्रकट..
पटना (बिहार)- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार काफी दिनों से बीमार थे. जिनका निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गई. निधन की खबर आग के तरफ फैल गया . भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में मायूसी छाया हुआ दिखा. भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव वल्लभ मिश्र, भाजपा के वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सिंधु जैन ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एक नेक व्यक्ति थे .

उन्होंने भाजपा को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित थे जिनकी इलाज दिल्ली में की जा रही थी. इलाज के दौरान श्री सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया. उन्होंने आगे कहा कि वे 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.