राजनीतिक दिग्गज एवं फिल्मी सितारों के बाद काराकाट के मैदान में एमबीए डिग्रीधारी एक इंजीनियर की हुई एंट्री

दिवाकर तिवारी ।

खुद को बताया सभी प्रत्याशियों से अलग.

सासाराम। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में एक जून को होने वाले मतदान के लिए काराकाट संसदीय क्षेत्र से राजनीतिक दिग्गज, फिल्मी सितारे एवं समाजसेवी के बाद अब एमबीए डिग्रीधारी एक इंजीनियर ने भी एंट्री मार दी है। लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियाँ चुनावी समर में उतर चुकी है और प्रत्याशियों के कारण हीं काराकाट लोकसभा हॉट शीट भी बन चुका है। यहाँ से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तथा इंडिया गठबंधन के राजाराम सिंह चुनावी मैदान में हैं तो वहीं भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह भी मैदान में उतर कर ताल ठोक रहे हैं। अब इसमें एक नया नाम इंजीनियर संजय प्रसाद कुशवाहा का भी जुड़ गया है।

इंजीनियर संजय कुशवाहा एनटीपीसी में महाप्रबंधक रह चुके हैं तथा देश के निर्माण में पिछले 37 सालों से अपनी सेवा देते आ रहे हैं। नामांकन कक्ष से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंजीनियर संजय प्रसाद कुशवाहा ने खुद को सभी प्रत्याशियों से अलग बताया। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए मैंने 37 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है जो काराकाट क्षेत्र के विकास में सहायक होगा। दिग्गजों की दावेदारी पर श्री कुशवाहा ने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र से राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया के दिग्गज चुनावी मैदान में है लेकिन मैं भी टेक्नोक्रेट रहा हूं और एनटीपीसी में बड़ा नाम कमाया है। किसी भी प्रत्याशी के पास इंजीनियरिंग एवं फाइनेंशियल बैकग्राउंड नहीं है और क्षेत्र में मूलभूत संरचना व परियोजनाओं के संबंध में मेरा विशेष ज्ञान हीं मुझे सभी प्रत्याशियों से अलग रखता है।

You may have missed