कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। शहर के फजलगंज स्थित मल्टी पर्पस हॉल में शुक्रवार को बिहार सरकार अंतर्गत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का एक शानदार आयोजन किया गया। युवा महोत्सव का जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया तथा अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन युवा महोत्सव के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। जिसमें शामिल होकर प्रतिभागी अपनी क्षमता की बदौलत परिवार एवं जिले का नाम रौशन कर सकते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अपनी सृजनात्मक व कलात्मक अभिरुचियों के प्रति ईमानदारी से समर्पित रहें। सकारात्मक ऊर्जा को व्यर्थ कार्यों में बिल्कुल भी ना गवाएं बल्कि प्रतिभा को निखारने में खर्च करें। ताकि आप अपनी एक अलग पहचान बना सकें। भविष्य में भी जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के आयोजन होते रहेगें और स्थानीय प्रतिभाओं को उचित मंच दिलाया जाएग।

उल्लेखनीय है कि युवा महोत्सव में जिले के विभिन्न संस्थानों से समूह गायन, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, एक्टेंपोर, लोकगीत, चित्रकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र, मूर्ति कला सहित 13 विधाओं में 15 वर्ष से 29 वर्ष के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विधाओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा तथा इसके अलावा जिला स्तरीय युवा महोत्सव से चयनित कलाकारों को कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त सह प्रभारी नगर आयुक्त विजय कुमार पांडे, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला खेल पदाधिकारी सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं व अन्य उपस्थित रहे।

You may have missed